छपरा (सारण) : अमरनाथ यात्रा पर गये जिले के 40 यात्री फंसे हुए हैं, जिससे उनके परिजनों तथा सगे-संबंधियों की बेचैनी व परेशानी बढ़ गयी है.
Advertisement
अमरनाथ यात्रा पर गये सारण के 40 यात्री फंसे
छपरा (सारण) : अमरनाथ यात्रा पर गये जिले के 40 यात्री फंसे हुए हैं, जिससे उनके परिजनों तथा सगे-संबंधियों की बेचैनी व परेशानी बढ़ गयी है. बीच यात्रा में फंसे अमरनाथ यात्रियों की सकुशल वापसी के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रयास शुरू कर दिया है. कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र कुमार […]
बीच यात्रा में फंसे अमरनाथ यात्रियों की सकुशल वापसी के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रयास शुरू कर दिया है. कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री श्री रूडी यात्रा में फंसे सारण के लोगों की सहायता के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे है.
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के अलावा वरीय अधिकारियों एवं सेना के अधिकारियों से भी बात की है और उनसे लगातार संपर्क बनाये हुए हैं. श्री सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों एवं सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू की गयी है और हाइ एलर्ट है.
अमरनाथ यात्रियों को जगह-जगह बेस कैंप में रोक लिया गया है और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अमरनाथ यात्रा के दौरान फंसे सारण के यात्रियों में सुधीर सिंह, लालबाबू राय, दिलीप साह, शैलेंद्र सिंह, टुन्ना सिंह, राकेश सिंह, ललित सिंह आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement