शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
नमाज के वक्त तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध छपरा (सारण) : शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में ईद मनायी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को रिविलगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया. नगर पंचायत तथा पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष […]
रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
छपरा (सारण) : शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में ईद मनायी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को रिविलगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया. नगर पंचायत तथा पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने कहा कि सभी प्रमुख ईदगाहों तथा मसजिदों में ईद की नमाज के पहले से समाप्त होने तक दंडाधिकारियों के साथ
पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों
की तैनाती की जायेगी. इस दौरान
पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा
पैट्रोलिंग भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि गोदना, सेमरिया, जलालपुर,
सिताब दियारा, कचनार, सेखपुरा, सलेमपुर, भादपा एवं रामपुर शिरिसिया समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शांति एवं सद्भावना कायम करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर जिला पार्षद लियाकत अली, सबीर खान, फिरोज खान, पूर्व सरपंच चांदकिशोरी सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामप्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.
दावत-ए-इफ्तार का
हुआ आयोजन
अमनौर. नौतन पंचायत के मुखिया ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. नवनिर्वाचित मुखिया कुमार सुमित रंजन सिंह द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में नौतन पंचायत के सैकड़ों मुसलिम भाइयों के लोगों के साथ-साथ कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, सरपंच साह आलम, सुरेश सिंह, जयनंदन सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement