छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज स्थित अलंकार ज्वेलर्स एंड संस के खाते से जालसाजों ने दो लाख 28 हजार आठ सौ रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी. इस संबंध में मेसर्स एसएमके अलंकार प्रा.लि के निदेशक मिथलेश कुमार ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में आरोप है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के काॅरपोरेट ऑफिस से कॉल किया गया और कहा गया कि नेशनल कन्ज्यूमर फोरम के वेब पेज पर अपने शिकायत की है.
आपको जैसे-जैसे कहा जा रहा है, वैसे-वैसे कीजिए और ओटीपी मैसेज के बारे में पूछा गया. पूरी जानकारी देने के बाद पुन: काल आया और बैंक खाते के बारे में जानकारी ली गयी. सभी जानकारी लेने के बाद कहा गया कि आपके खाते को अपडेट कर दिया जायेगा. इसके बाद मिथलेश ने जब अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि उसके खाते से 23 बार राशि की निकासी की गयी है, कुल निकासी की गयी राशि दो लाख 28 हजार आठ सौ रुपये है.
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह साइबर क्राइम से जुड़ा मामला है. इस कांड की जांच में आइटी सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मिथलेश ने अपने खाते के बारे में बिहार लोक शिकायत के वेब पेज पर शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद यह घटना हुई है.