22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिस को सुविधा कवायद. 26 थानों में बनेंगे शौचालय व स्नानागार

किसी भी थाने में नहीं है महिला प्रसाधन छपरा (सारण) : जिले के 26 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय तथा स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. कार्य पूरा करने के लिए जुलाई माह निर्धारित है. माह के अंत तक सभी थानों में शौचालय व स्नानागार बना कर चालू कर देना है. इसके लिए सभी […]

किसी भी थाने में नहीं है महिला प्रसाधन

छपरा (सारण) : जिले के 26 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय तथा स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. कार्य पूरा करने के लिए जुलाई माह निर्धारित है. माह के अंत तक सभी थानों में शौचालय व स्नानागार बना कर चालू कर देना है. इसके लिए सभी थानों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. शौचालय का निर्माण कराने के लिए बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा शौचालय तथा स्नानागार के सात मॉडल बनाये गये हैं, जिसमें से किसी भी मॉडल का निर्माण कराया जा सकता है. सभी मॉडलों को प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.
भूमिहीन थानों की छत पर होगा निर्माण : जिले के वैसे थानों के छतों पर शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा, जिसके पास भूमि का अभाव है. स्वीकृत शौचालय तथा स्नानागार मॉडल के लिए 140-200 स्क्वायर फुट की जरूरत होने की बात कही गयी है और जहां भूमि का अभाव है, वैसे थानों की छतों पर शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है.
इन थानों में बनेगा शौचालय
नगर, रिविलगंज, जलालपुर, खैरा, मांझी, दाउदपुर, एकमा, रसूलपुर, बनियापुर, जनता बाजार, कोपा, मांझी, मशरक, जनता बाजार, कोपा, पानापुर, तरैया, इसुआपुर, अमनौर, गड़खा, परसा, भेल्दी, दरियापुर, डेरनी, नया गांव, दिघवारा, मुफस्सिल, महिला, अनुसूचित जनजाति.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के 26 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय तथा स्नानागार का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है. जुलाई माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
यह भी है योजना
सभी थानों में बनेगा महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग बैरक
पुलिस केंद्र में भी महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से बैरक का निर्माण कराया जायेगा
ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के आस-पास जगह की उपलब्धता के आधार पर महिलाओं के लिए यूरिनल का निर्माण होगा
भवन विहीन थानों के भवन का निर्माण कराया जायेगा
भूमिहीन थानों को भूमि भी उपलब्ध करायी जायेगी
निर्माण कार्य शुरू
जिले के लगभग सभी थानों में शौचालय सह स्नानागार का निर्माण शुरू हो गया है. कई थानों में एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा होने की उम्मीद है. नया गांव, परसा, भगवान बाजार समेत कई थानों में कार्य पूर्ण होने के कगार पर है. सबसे तेज कार्य नया गांव व परसा में चल रहा है. पहली बार बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम ने यह कदम उठाया है कि किसी भी कार्य को कराने के लिए टेंडर नहीं कराया गया है और सीधे-सीधे थानाध्यक्ष को ही इसके लिए अधिकृत कर दिया गया है. इससे न केवल कार्य समय पर पूर्ण होगा बल्कि कार्य को गुणवता पूर्ण भी कराया जा सकेगा.
क्या है उद्देश्य
हाल के दिनों में पुलिस जवानों के पद पर महिलाओं की नियुक्ति बड़ी संख्या में हुई है. पुलिस बल में बहाल महिला जवानों के लिए किसी भी थाने में अलग से शौचालय तथा स्नानागार की व्यवस्था नहीं है. इस वजह से महिला पुलिस कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस केंद्र में भी महिला पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय व स्नानागार नहीं है. महिला पुलिस कर्मियों के लिए अन्य संसाधनों का भी थानाें से लेकर पुलिस केंद्र तक कोई प्रबंध नहीं है. सबसे खराब स्थिति उन महिला पुलिस कर्मियों के लिए है जो, ट्रैफिक ड्यूटी में चौक-चौराहों पर कार्य करती हैं. किसी भी चौक-चौराहे पर महिला पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय का प्रबंध नहीं है.
इसी कमी को दूर करने के लिए बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इससे महिला पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें