Advertisement
हत्या-लूट मामले में वांटेड दो अपराधी गिरफ्तार
छपरा (सारण) : हत्या व लूट के वांटेड दो अपराधियों खैरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एएसपी मनीष ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को दी. उन्होंने बताया कि […]
छपरा (सारण) : हत्या व लूट के वांटेड दो अपराधियों खैरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एएसपी मनीष ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को दी.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव का राकेश सिंह तथा साढ़ा का अभिषेक कुमार शामिल हैं. दोनों की मुफस्सिल, मढ़ौरा, खैरा तथा कई थानों की पुलिस तलाश रही थी. खैरा थाना कांड संख्या 101/15, मढ़ौरा थाना कांड संख्या 515/15, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 341/15, 185/15 समेत कई अन्य कांडों में ये वांछित थे. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक बाइक, एक चाकू, दो मोबाइल बरामद हुए हैं. दोनों अपराधियों को खैरा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और गिरोह के कई सदस्यों के नाम पुलिस को बताये हैं. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसकी जांच की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन में मढ़ौरा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, खैरा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, पुअनि मो खलील आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement