छपरा (सारण) : सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो युवकों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार की सुबह की है. छपरा-मांझी पथ पर इनई गांव के पास ट्रक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. वह उसी गांव के पवई राय के पुत्र लाल मोहन राय बताये जाते हैं. सोमवार की सुबह सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध लालमोहर राय घायल हो गये,
जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं छपरा-तरैया पथ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों में तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव के भूषण पटेल के पुत्र बीरबल कुमार और शिवजी राय के पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं.
दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला. दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर में एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल पन्ना लाल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.