छपरा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को राज्य सरकार अविलंब 25 लाख रुपये मुआवजा दे एवं उनकी पत्नी की नौकरी नियमित करने की कार्रवाई करे. उक्त मांग जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राज्य इकाई के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय धरना में की. एनयूजेआइ की जिला इकाई द्वारा […]
छपरा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को राज्य सरकार अविलंब 25 लाख रुपये मुआवजा दे एवं उनकी पत्नी की नौकरी नियमित करने की कार्रवाई करे. उक्त मांग जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राज्य इकाई के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय धरना में की.
एनयूजेआइ की जिला इकाई द्वारा म्यूनस्पिल चौक पर आयोजित धरना में राजदेव रंजन के हत्या के आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त सजा देने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. डीएम के मुख्यालय से बाहर रहने पर डीडीसी ने ज्ञापन प्राप्त किया. धरना में यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव
धर्मेंद्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष जाकिर अली, राकेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मुकुंद सिंह, देव कुमार शर्मा, कबीर अहमद, अरविंद प्रताप सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, विकास कुमार, ललन सिंह, नीरज प्रताप, मुकेश सिन्हा, संजय कुमार पांडेय, जमीरूद्दीन राज, उमेश सिंह, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनिल कार्की, संतोष कुमार गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, नदीम अहमद, संतोष कुमार बंटी, संजय दिघवारवी, मनोज सिंह, मनोरंजन पाठक, कमलाकर उपाध्याय, राजू सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय कुमार ओझा, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.