11 हजार केवीए का बिजली तार स्पर्श करने से हुई घटना
Advertisement
भारथू में हाइवा में लगी आग
11 हजार केवीए का बिजली तार स्पर्श करने से हुई घटना शीशा तोड़ ड्राइवर- खलासी ने कूदकर बचायी जान घोसी : थाना क्षेत्र के भारथू गांव के समीप रविवार की दोपहर 11 हजार केवीए के विद्युत तार से स्पर्श होने के कारण एक हाइवा ट्रक जलकर राख हो गया. ट्रक में आग लगने की घटना […]
शीशा तोड़ ड्राइवर- खलासी ने कूदकर बचायी जान
घोसी : थाना क्षेत्र के भारथू गांव के समीप रविवार की दोपहर 11 हजार केवीए के विद्युत तार से स्पर्श होने के कारण एक हाइवा ट्रक जलकर राख हो गया. ट्रक में आग लगने की घटना से वाहन मालिक को बड़ी क्षति हुई है. ट्रक धू-धूकर जल गया. सूचना पाकर दमकल घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था. ट्रक का नं0 बीआर 25जी 5209 है. इस ट्रक में आग लगने से घंटो अफरा तफरी मची रही.
गाड़ी में आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी किसी तरह शीशा तोड़कर वाहन से कूद कर अपनी जान बचायी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गाड़ी से बम छूटने जैसी आवाज निकल रही थी. ऐसे दृश्य को देख कर कोई भी ग्रामीण नजदीक जाने की और आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे.
बताया गया है कि उक्त ट्रक शेखपुरा जिले के विमान गांव के निवासी यदुनंदन प्रसाद का था. घोसी थाना क्षेत्र के परियामा गांव निवासी उनके रिश्तेदार राजीव कुमार के द्वारा ट्रक चलवाने और उसके रख-रखाव का कार्य किया जाता था. रविवार को घटना उस वक्त हुई जब उक्त हाइवा परियामा से बालू घाट वंशी बिगहा जा रहा था. उसी दौरान भारथू मिडिल स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो गाड़ी को साइड देने के क्रम में ट्रक 11 हजार केवीए की तार से स्पर्श कर गया. तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी. इस कारण वाहन में आग लग गयी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement