छपरा (सारण) : भीषण गरमी से त्रस्त लोगों ने रविवार को हुई झमाझम बारिश से राहत महसूस की. दोपहर के समय हुई अचानक झमाझम बारिश से मौसम में ठंडक और लोगों ने गरमी से राहत महसूस की. कई दिनों से लगातार तेज धूप व भीषण गरमी के कारण लोग त्रस्त थे और मौसम जनित बीमारियों से परेशान थे. करीब आधा घंटा तक हुई तेज बारिश और हवा के तेज झोके से मौसम में ठंडक आयी और तापमान गिरा.
पारा लुढ़कने से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं बारिश के कारण शहर के कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समाहरणालय पथ, हथुआ मॉर्केट, सदर अस्पताल परिसर, कचहरी स्टेशन रोड, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा जंकशन स्टेशन रोड, मौना साढ़ा रोड आदि स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बारिश से आम, लीची के बागान मालिक भी खुश हैं और सब्जी की फसलों को भी लाभ पहुंचने की आशा है.