इसुआपुर : छापियां पंचायत के फेनहरा गद्दी टोले में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने तन गये हैं, जहां एक पक्ष के दो हजार परिवार इस सड़क को बनाने के समर्थन में हैं. वहीं कुछ लोग अपनी निजी जमीन का हवाला दे कर इसे रोकना चाहते हैं. हालात को बिगड़ता देख तरैया के थानाधय्क्ष अजय पासवान दल बल के साथ विवादित स्थल पहुंच कर पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले गये.
Advertisement
सड़क निर्माण रुका, तो लोगों का फूटा आक्रोश
इसुआपुर : छापियां पंचायत के फेनहरा गद्दी टोले में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने तन गये हैं, जहां एक पक्ष के दो हजार परिवार इस सड़क को बनाने के समर्थन में हैं. वहीं कुछ लोग अपनी निजी जमीन का हवाला दे कर इसे रोकना चाहते हैं. हालात को बिगड़ता देख तरैया के […]
इससे गांव में तनाव बना हुआ है. किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बाबत ग्रामीण राजेश बिंद,कमलेश बिंद,धन्जित बिंद,लालमोहन बिंद, प्रदीप बिंद, रविशंकर बिंद, शत्रुध्न बिंद, नगीना बिंद, चिंता देवी, गीता देवी, संध्या कुमारी, चंपादेवी, राजमती देवी, रमिता देवी, मीणा देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी आदि ने बताया कि वर्षों पूर्व से गंडार मंदिर से गांव में जाने के लिए मात्र एक किलोमीटर ही सरकारी सड़क थी.
लेकिन, सन 1995 में ग्रामीणों के आपसी सहमति से सड़क को दो किलोमीटर बढ़ा कर धर्मात्मा बिंद के घर तक बनाया गया, जिसमें सभी लोगों ने जमीन दी, जिसके बाद सड़क बनाने की अनुमति एसडीओ मढ़ौरा से ली गयी तथा सड़क का निर्माण किया गया. उसी सड़क को मिट्टी भर कर ऊंचा किया जा रहा था, तभी पूर्व बीडीसी सदस्य के पति मिथलेश राय आये तथा कार्य को रोकना चाहा.
विवाद बढ़ने पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ आये तथा मिट्टी भर रहे उपेंद्र बिंद, पुलिस बिंद, साहेब बिंद तथा वीरेंद्र बिंद को पकड़ कर थाने ले गये़ इसके बाद बिंद परिवार के पांच हजार सदस्य निर्माण स्थल पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे तथा थानाध्यक्ष पर एक पक्ष का मदद करने का आरोप लगाते हुए वहीं जमे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement