मशरक : मशरक पूर्वी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे व्यक्ति द्वारा अपनी हार के बाद दर्जनों समर्थकों के साथ बीती रात 12 बजे के करीब मशरक तख्त गांव में जम कर उपद्रव मचाया. इस दौरान विजयी मुखिया मृदुला देवी के समर्थक सुनील कुमार सिंह और प्रदीप प्रसाद के दरवाजे पर धावा बोल जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की गयी और पत्थर मार कर खिड़की के शीशे तोड़े गये.
मशरक तख्त गांव के बाद मशरक स्टेशन रोड स्थित सत्यदेव प्रसाद के होटल को क्षतिग्रस्त किया गया. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन देकर प्रत्याशी सोहन महतो, शंभु महतो, जितेंद्र शर्मा सहित सात लोगों को नामजद और दो दर्जन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद तनाव व्याप्त है.