Advertisement
जीत के बाद कहीं मनी होली, तो कहीं दिखा दीवाली-सा नजारा
अब तक संपन्न नौ पंचायतों के चुनाव परिणाम में ज्यादा जगहों पर नये चेहरों को जनता ने दिया मौका दिघवारा : जयगोविंद उच्च विद्यालय में चल रही मतगणना के चौथे दिन रविवार को प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों की भी अग्निपरीक्षा हुई. चिलचिलाती धूप में भी समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस उत्साह […]
अब तक संपन्न नौ पंचायतों के चुनाव परिणाम में ज्यादा जगहों पर नये चेहरों को जनता ने दिया मौका
दिघवारा : जयगोविंद उच्च विद्यालय में चल रही मतगणना के चौथे दिन रविवार को प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों की भी अग्निपरीक्षा हुई. चिलचिलाती धूप में भी समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इस उत्साह के आगे चिलचिलाती धूप भी फीकी पड़ गयी. पल पल बदलता दिखा चेहरे का रंग : जैसे ही काउंटिंग हॉल से कोई बाहर निकलता, तो समर्थक उनकी ओर काउंटिंग का हाल जानने को टूट पड़ते थे और फिर खबर जान कर किसी का चेहरा खिल जाता, तो किसी का चेहरा मुरझा जाता था.
कहीं मनी होली, तो कहीं दीवाली : जैसे ही प्रत्याशियों के जीत की खबर मिलती, समर्थक खुशी से झूम उठते. दिन भर काउंटिंग हॉल के बाहर होली व दीवाली का नजारा दिखा. रंग-अबीर के उड़ने के साथ पटाखों की गूंज से भी माहौल जश्ननुमा दिखा. नगाड़ों की गूंज के बीच समर्थक झूमते -नाचते नजर आये.
इस बीच पंचायतों के अब तक के जो चुनावी परिणाम आये हैं, उनमें से अधिकतर जगहों पर जनता ने पुराने प्रत्याशियों को रिजेक्ट व नये प्रत्याशियों को एक्सेप्ट कर अपनी मंशा साबित कर दी है.
चुनाव मैदान में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. मुखिया व बीडीसी के इक्के- दुक्के प्रत्याशी ही जीत की कहानी दुहरा सके और बाकी सबों के चुनावी किस्मत का अध्याय अगले पांच साल तक जनता ने बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement