छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड परिसर में तत्कालीन जदयू नेता उपेंद्र सिंह के निजी अंगरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में अभियोजन द्वारा बहस की गयी. गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम अंजनी कुमार के न्यायालय में चल रहे अंगरक्षक मुन्ना सिंह की हत्या मामले में
अपर लोक अभियोजक अखिलेश कुमार सिंह ने बहस की. आगे की बहस के लिए न्यायाधीश ने अाठ जून की तिथि निर्धारित की है. इस मामले में अभियुक्त बनाये गये दीनानाथ सिंह ने उपस्थित हो अपनी हाजिरी दी, तो वहीं अन्य अभियुक्तों में राजद विधायक केदारनाथ सिंह तथा सुधीर कुमार सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता ने समयावेदन प्रस्तुत किया.