छपरा जंकशन में किया ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन
Advertisement
भारतीय रेल बनेगी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रेल : रूडी
छपरा जंकशन में किया ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन छपरा (सारण) : भारतीय रेल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना हमारी सरकार का संकल्प है और कई देशों को जोड़ने की दिशा में प्रयास हो रहा है. उक्त बातें कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास सह संसदीय कार्य विभाग राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने छपरा जंकशन […]
छपरा (सारण) : भारतीय रेल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना हमारी सरकार का संकल्प है और कई देशों को जोड़ने की दिशा में प्रयास हो रहा है. उक्त बातें कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास सह संसदीय कार्य विभाग राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने छपरा जंकशन पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कहीं. उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन पर नये इंटरचेंज भवन स्टेशन छपरा ग्रामीण तथा स्टेशन भवन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है. कई कार्य शुरू किये गये हैं.
महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कहा कि छपरा जंकशन पूर्वोत्तर रेलवे का अति महत्वपूर्ण स्टेशन है और यात्री प्रधान स्टेशन होने की वजह से इसे ग्रेड ए वन स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है.
प्लेटफाॅर्म की संख्या बढ़ायी जा रही है. नये वाशिंग पीट का निर्माण कराया जा रहा है. छपरा ग्रामीण स्टेशन चालू होने से समय पालन, संरक्षा नियमों के पालन में सहूलियत हुई है. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा, एडीआरएम संतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, स्टेशन प्रबंधक डीके लाल आदि मौजूद थे.
महिंद्रा के शो रूम का किया उद्घाटन
बुधवार को शहर के घेघटा में महिंद्रा के डीलरशिप किरण ऑटो मोबाइल प्रा लि का उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता तथा संसदीय कार्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने करते हुए कहा कि अब छपरा के लोगों को महिंद्रा के किसी भी मॉडल का फोर व्हीलर लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही सर्विसिंग या अन्य कार्य के लिए पटना की दौड़ लगानी पड़ेगी. अब उन्हें छपरा में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी.
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव एवं सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भी उपस्थित थे. निदेशक नीतीन कुमार एवं आदित्य राज ने बताया कि सर्विसिंग के सारे कार्य यहीं करने के लिए अत्याधुनिक वर्कशॉप के साथ शो रूम शुरू किया गया है. मौके पर भाजपा के वरीय नेता व
विधायक नंदकिशोर यादव, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, पूर्व विधायक विनय सिंह, ज्ञानचंद मांझी, जनक सिंह के साथ ही महिंद्रा के जोनल सेल्स मैनेजर मनोज गुप्ता, ब्रांच मैनेजर धनंजय श्रीवास्तव एवं बॉबी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement