सोनपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपत्रों की गिनती की सारी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने देते हुए बताया कि गुरुवार दो जून से शुरू होकर नौ जून तक मतगणना कार्य चलने की आशंका है. प्रथम दिन दो जून को डुमरी बुजुर्ग, हासिलपुर, नयागांव , तीन जून रसुलपुर, गोपालपुर, चतुरपुर, चार जून परमानंदपुर, गोविंदचक, सैदपुर ,
पांच जून कसमर, खरीका, भरपुरा, छह जून जहांगीरपुर, दूधैला, शिकारपुर, सात जून कल्याणपुर, गंगाजल, शाहपुर दियारा, आठ जून नजरमीरा सबलपुर उतरी, सबलपुर पश्चिमी , नौ जून को सबलपुर मध्यवर्ती, सबलपुर पूर्वी पंचायत के मतों की गिनती होगी. मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के लिए पंचायत और बूथ वार गणना टेबुल बनाये गये हैं. मतों की गिनती के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियो को गहन प्रशिक्षण दिया गया है.
खास कर मतपत्र को रद्द करने के सवाल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है. स्थानीय एसपीएस सेमनरी विद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. बुधवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो अली अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश भी मौजूद थे. निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास मतगणना के दिन सुबह से शाम तक दंड प्रकिया संहिता 144 लागू रहेगा.