24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन में परीक्षा विभाग पास

रिजल्ट नहीं निकलने से परेशान थे छात्र पुल निर्माण की धीमी गति से परेशानी बनियापुर : मुख्य बाजार स्थित एनएच 101 पर गंडकी नदी पर पुल निर्माण का कार्य काफी धीमा है. इससे वाहनचालकों समेत पैदल यात्रा करनेवालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि संवेदक द्वारा यातायात सुचारु रखने के […]

रिजल्ट नहीं निकलने से परेशान थे छात्र

पुल निर्माण की धीमी गति से परेशानी
बनियापुर : मुख्य बाजार स्थित एनएच 101 पर गंडकी नदी पर पुल निर्माण का कार्य काफी धीमा है. इससे वाहनचालकों समेत पैदल यात्रा करनेवालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि संवेदक द्वारा यातायात सुचारु रखने के लिए पुल से सटे डायवर्सन बनाया गया है, परंतु वह इतना संकीर्ण है कि हमेशा जाम लगा रहता है. आवश्यक कार्य के लिए निकले यात्री घंटों जाम में फंसे रहने से कराह उठते हैं.
वहीं, जाम में स्कूली बसों के फंस जाने पर भूख व प्यास से बच्चे बिलबिला उठते हैं. ऊमस भरी गरमी और छुट्टी के दौरान दोपहर में लगनेवाली जाम से त्रस्त बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं. इधर, जाम के दौरान प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की पहल नहीं किये जाने से स्थिति घंटों यथावत बनी रहती है. इस समस्या से परेशान वाहनचालकों व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
निर्माण स्थल पर नहीं लगा है
प्राक्कलन बोर्ड : स्थानीय लोगों की माने, तो विगत एक वर्ष से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, पर अब तक कार्य अधूरा है. प्रावधान के मुताबिक कार्य प्रारंभ करने के साथ ही प्राक्कलन बोर्ड लगाना है, जिसमें कार्य से संबंधित जानकारी अंकित करनी है. मगर बोर्ड नहीं लगाये जाने से कार्य समाप्ति की तिथि, निर्माण कार्य की लागत सहित कई आवश्यक जानकारी से स्थानीय लोग महरूम हैं. इसको लेकर लोगो में काफी नाराजगी है.
वहीं, डायवर्सन पर रेलिंग नहीं लगाये जाने से हर समय खतरे की आशंका बनी रहती है. आधा दर्जन से ज्यादा जिलों को जोड़नेवाला एनएच101 से हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री यात्रा करते हैं. जिला मुख्यालय से सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण सहित आधा दर्जन जिलों व अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल तक जाने के लिए शार्टकट रूट है. बावजूद इसके पुल निर्माण कार्य की गति काफी धीमी होने और पुछरी से सहाजितपुर तक जर्जर सड़क होने की वजह से यात्रियों को जान जोखिम में डाल हर दिन यात्रा करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें