अमनौर : अमनौर में हिंसक झड़प एवं बूथ कैप्चरिंग की घटना के साथ चुनाव संपन्न हुआ. वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जिलाधिकारी व एसपी पूरे दिन अमनौर में डटे रहे. हुस्सेपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 110 प्राथमिक विद्यालय गानउरा, डबरा पार पर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने को लेकर जम कर हंगामा हुआ. देखते-ही-देखते मतदान केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
यहां तक कि पोलिंग सुरक्षा गार्ड की राइफल भी छीन ली गयी. वहीं दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया तथा आधा दर्जन बाइक एवं एक बोलेरो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मतपत्र को फाड़ दिया व मतदान पेटी में भी स्याही डाल दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पोलिंग सुरक्षा गार्ड की छीनी गयी राइफल लौटा दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को पांच चक्र गोलियां भी चलानी पड़ी.
थोडी देर बाद ही मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. पीठासीन पदाधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने उक्त मतदान केंद्र को रद्द करने की अनुशंसा की है. वहीं धरहरा खुर्द पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, खोरीपाकड़ मतदान केंद्र संख्या 70 पर मतदान करने एक मुखिया प्रत्याशी आशा देवी की पुत्री वोट डालने पहुंची, जहां पहले से दूसरे पक्ष के समर्थकों द्वारा जबरदस्ती वोट डाले जा रहे थे. जिसका विरोध करने पर बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत मिली है. वैसे छिटपुट घटनाएं तथा बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलती रही.