मढ़ौरा : एसएच-73 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दरवाजे पर सोये हुए युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक बजे रात्रि के करीब मढ़ौरा से अमनौर की तरफ जा रहा ट्रक रूपराहीमपुर के पास अनियंत्रित हो गया और घर के बाहर दरवाजे पर सोये 21 वर्षीय युवक राजकिशोर साह के ऊपर चढ़ गया. अनियंत्रित ट्रक ने दरवाजे पर खड़े एक टेंपो को भी ठोकर मार दी. शोर सुन कर घर और आसपास के लोग दौड़े,
तब तक ट्रक चालक भाग चुका था. जल्दी-जल्दी में घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मढ़ौरा पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृत युवक शैलेंद्र साह का पुत्र बताया जाता है. ट्रक पुलिस की देखरेख में घटनास्थल पर ही अब तक खड़ा है. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाय.