22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता व समय से समझौता नहीं : नीतीश

बैठक. राज्य के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा समय से हो योजनाओं का क्रियान्वयन छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर कार्रवाई करना तथा उसे पूर्णता प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को जीविका के द्वारा आयोजित […]

बैठक. राज्य के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा

समय से हो योजनाओं का क्रियान्वयन
छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर कार्रवाई करना तथा उसे पूर्णता प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को जीविका के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद समाहरणालय के डीएम प्रकोष्ठ में राज्य के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सारण, सीवान व गोपालगंज जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं समेत
अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के अलावा कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने अपराध पर हर हाल में काबू पाने, शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू किये जाने के बाद इस पर कड़ी निगरानी रखने समेत सात निश्चयों को जन-जन तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास एवं कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जन-जन तक पहुंचाने में आपसी समन्वय बनाकर काम करें. सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर से भी तीनों जिलों की विकास एवं कल्याण के योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली. लगभग चार घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर के वरीतम पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रमंडल के विकास को लेकर कई आवश्यक सुझाव व निर्देश भी दिये. इस दौरान उन्होंने विद्युतीकरण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, समाज कल्याण, परिवहन,
राजस्व के अलावा विधि व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य के लिए उनकी योजना पर भी विचार जाना, जिससे निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जा सके. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि समय एवं गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जायेगा. बैठक के दौरान जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नवगठित जन शिकायत निवारण पर भी विस्तृत चर्चा की व आम जनों की शिकायतों के शत-प्रतिशत निष्पादन निर्धारित अवधि में करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें