बसंतपुर : थाने के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बसौल गांव में शनिवर की रात चोरों ने डॉ छठू सिंह के दालान से दो बाइकों की चोरी कर ली. वहीं, बगल से एक साइकिल भी चुरा ली. लौटने के क्रम में बसौली स्थित मिश्रा टेंट हाउस से लाउडस्पीकर का सामना उठा लिया. साथ ही उज्जैना […]
बसंतपुर : थाने के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बसौल गांव में शनिवर की रात चोरों ने डॉ छठू सिंह के दालान से दो बाइकों की चोरी कर ली. वहीं, बगल से एक साइकिल भी चुरा ली. लौटने के क्रम में बसौली स्थित मिश्रा टेंट हाउस से लाउडस्पीकर का सामना उठा लिया. साथ ही उज्जैना स्थित ईंट चिमनी के कार्यालय का ताला तोड़ बैटरी व सोलर की भी उड़ा लिया. रविवार की सुबह चोरी होने की सूचना नबीगंज ओपी पुलिस को दी गयी.
ओपी इंचार्ज राकेश शर्मा ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बाइक व बैटरी की चोरी की घटना सत्य है. जांच की जा रही है.
अज्ञात शव की हुई पहचान : भगवानपुर हाट. रविवार को भगवानपुर हाट थाने में पहुंच कर छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा के हरेश्वर सिंह ने फोटो से अपने पिता की पहचान की.
मालूम हो कि उनकी मौत एक सप्ताह पूर्व हो गयी थी. पुलिस ने अज्ञात मान कर शव का पोस्टमार्टम करा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. उसके बाद शव उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में भी मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.