Advertisement
शराबबंदी : 30 दिनों में पकड़े गये 200 लोग
छपरा (सारण) : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इस अभियान के दौरान 30 दिनों के अंदर 200 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस अवधि में 35 हजार लीटर से अधिक देशी-विदेशी शराब बरामद की गयी. सरकार के कड़े रूख के […]
छपरा (सारण) : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इस अभियान के दौरान 30 दिनों के अंदर 200 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस अवधि में 35 हजार लीटर से अधिक देशी-विदेशी शराब बरामद की गयी. सरकार के कड़े रूख के कारण न केवल पुलिस प्रशासन के द्वारा सक्रियता बरती जा रही है, बल्कि शराब विक्रेताओं पर शिकंजा भी कसा जा रहा है. प्रशासन के कड़े रूख से अवैध शराब के धंधेबाजों ने अपना कारोबार बदलना शुरू कर दिया है.
कई शराब के धंधेबाजों ने पलायन भी करना शुरू कर दिया है. पूर्ण शराबबंदी लागू होने से सड़क दुर्घटनाओं तथा मारपीट की घटनाओं पर ब्रेक भी लगा है.
होगा स्पीडी ट्रायल : अवैध शराब के धंधे को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है और अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल का निर्देश दिया गया है. इस मामले में एक सप्ताह के अनुसंधान की कार्रवाई पूरी करने की सख्त हिदायत दी गयी है. अवैध शराब के धंधे में संलिप्त आरोपित को सजा दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने यह कदम उठाया है.
प्रतिदिन हो रही है मॉनीटरिंग : शराबबंदी कानून को लागू करने के पश्चात इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन मॉनीटरिंग हो रही है. राज्य पुलिस मुख्यालय को प्रतिदिन शराबबंदी के लिए की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जा रही है. छापेमारी, गिरफ्तारी, बरामदगी और सड़क दुर्घटना, मारपीट, विधि व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर गहन मॉनीटरिंग चल रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने की दिशा में निरंतर कार्रवाई जारी है. इसके प्रति लापरवाही बरतनेवाले थानाध्यक्ष बख्शे नहीं जायेंगे. बाहर से मंगा कर शराब पीनेवालों, लानेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement