नगरा : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक ट्रांसफाॅर्मर को लगाने में एक वर्ष का समय भी कम पड़ गया. इस एक वर्ष की अवधि में स्थानीय ग्रामीण लगातार विभागीय अधिकारियों से इसकी गुहार लगाते रहे, लेकिन अाश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ न लगा.
विदित हो कि नगरा प्रखंड के नबीगंज गांव में व्याप्त विद्युत की समस्या को देखते हुए मढ़ौरा विधायक जीतेंद्र कुमार राय ने अपने ऐच्छिक कोष से उक्त गांव में ट्रांसफाॅर्मर लगाने की अनुशंसा करते हुए उस पर आनेवाले खर्च की राशि विद्युत विभाग को हस्तगत करा दी, लेकिन जब उसे लगाने की बारी आयी, तो संबंधित जेइ द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से उसे जनसहयोग से लगवा लेने के लिए प्रेरित किया जाने लगा.
ग्रामीण तमन्ना आलम, पप्पू, फारूक आलम, मसरूर आलम, कलाम आलम, मो मुशा, शमसुदौल्लाह सिद्दीकी, नदीम, अफजल आलम, दिलीप कुमार, व्यास कुमार, अजीज आलम, रमेश कुमार आदि ने बताया कि जेइ के कहने से वे लोग छपरा स्थित स्टोर से अपने खर्चे से ट्रांसफाॅर्मर का उठाव कर गांव ले आये, लेकिन आगे का खर्च वहन करने में असमर्थता व्यक्त कर दी. नतीजतन ट्रांसफाॅर्मर लाये हुए एक वर्ष होने को है, परंतु विभागीय स्तर पर आज तक उसे लगाया नहीं जा सका है. ग्रामीण आज भी बिजली आपूर्ति की परेशानियों से रू-ब-रू हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.