सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाओं के बावजूद एक माह में 30 ऑपरेशन होना शर्मनाक
Advertisement
चिकित्सक संभलें, वरना कार्रवाई : डीएम
सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाओं के बावजूद एक माह में 30 ऑपरेशन होना शर्मनाक छपरा (सदर) : सारी सुविधाओं के बावजूद जिले के सभी अस्पतालों में एक माह में महज 30 ऑपरेशन होते है, जबकि वही डॉक्टर अपने निजी क्लिनिकों में प्रतिदिन 30 ऑपरेशन करते हैं. यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है. अब इसे बरदाश्त […]
छपरा (सदर) : सारी सुविधाओं के बावजूद जिले के सभी अस्पतालों में एक माह में महज 30 ऑपरेशन होते है, जबकि वही डॉक्टर अपने निजी क्लिनिकों में प्रतिदिन 30 ऑपरेशन करते हैं. यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है. अब इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. डॉक्टर संभल जायें, क्योंकि बरदाश्त की भी एक सीमा होती है.
यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिया. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारें अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई के लिए चिकित्सक तैयार रहें. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा सिजेरियन नहीं करने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों खास कर मढ़ौरा, छपरा शहरी, तरैया, मशरक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की खराब प्रगति पर जम कर खिंचाई की.
साथ ही कहा कि अगले चरण में प्रगति नहीं हुई, तो सरकार को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. डीएम ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा बेहतर ढंग से अनुश्रवण किया जाये, तो व्यवस्था सुधर जायेगी. सरकार के द्वारा किसी भी स्तर पर राशि की कमी नहीं होने दी जा रही है. अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय से करें, बेड साफ-सुथरा हो तथा मरीजों की सही देखभाल हो, इसकी व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हर हाल में करानी है.
कालाजार टास्क फोर्स की बैठक में भी डीएम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को पूर्ण दिलचस्पी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि वे कन्या सुरक्षा योजना एवं परिवरिश योजना की महत्ता को देखते हुए इसके कार्यान्वयन में उल्लेखनीय प्रगति लायें. बैठक में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, डीआइओ डॉ जयश्री प्रसाद तथा स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement