दादा के साथ पढ़ने जा रहा था स्कूल
आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क
गरखा : मानपुर-गरखा मुख्य मार्ग स्थित इसमाइलपुर के समीप पिकअप वैन की ठोकर से एक आठ वर्षीय छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. शनिवार को रामपुर बहुरामठ गांव निवासी शंभु राय का आठ वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ कल्लु प्रतिदिन की भांति सुबह गढ़वाला टोला स्थित प्राइवेट विद्यालय में अपने चचेरे दादा के साथ पढ़ने जा रहा था. दादा थोड़ी दूर साथ चल कर लौट गये और विशाल अभी थोड़ा आगे बढ़ा था कि बर्फ से लदे गरखा की ओर जा रहे पिकअप वैन ने कुचल डाला, जिससे विशाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. गुस्साये लोगों ने गरखा-मानपुर मुख्य मार्ग इसमाईलपुर के समीप शव को रख सड़क जाम कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. घटना के बाद मृत बच्चे के पिता शंभु राय, भाई सचिन, भुलर और सभी परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. सीओ अश्विनी चौबे, थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस घटना से रामपुर गांव में शोक व्याप्त है.