Advertisement
लोगों ने बरतन के साथ किया प्रदर्शन
पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों ने किया आक्रोश का इजहार कई मुहल्लों में पेयजल के लिए मचा हाहाकार छपरा (सारण) : एक पखवारे से पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के मिरचइया टोला मुहल्ले के नागरिकों ने बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया और अपने आक्रोश का इजहार किया. देह झुलसाने वाली भीषण गरमी में […]
पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों ने किया आक्रोश का इजहार
कई मुहल्लों में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
छपरा (सारण) : एक पखवारे से पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के मिरचइया टोला मुहल्ले के नागरिकों ने बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया और अपने आक्रोश का इजहार किया. देह झुलसाने वाली भीषण गरमी में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नल से मिरचइया टोला समेत कई मुहल्लों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. रतनपुरा, दौलतगंज, काशी बाजार, गुदरी राय के चौक समेत कई मुहल्लों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
भगवान बाजार थाना परिसर स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के ट्यूबवेल से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. वहां जलमीनार का भी निर्माण कराया गया है, लेकिन वह भी काम नहीं कर रही है. हाल ही में करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर पेयजल आपूर्ति के लिए नयी पाइप लाइन बिछायी गयी, मगर उससे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है.
घनी आबादी वाले इस इलाके के कम गहराई वाले चापाकलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है. गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के द्वारा अत्यधिक गहराई वाले बोरिंग कराना और चापाकल लगाना संभव नहीं है. इन मुहल्लों के नागिरकों का कहना है कि विभाग द्वारा बिछायी गयी पाइप लाइन से पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं निकलता है.
मिरचइया टोला महारानी स्थान से दक्षिण अल्प संख्यक बस्ती, पूरब नयी कॉलोनी, बगल में दौलतगंज, मिरचइया टोला, गुदरी राय के चौक और रतनपुरा के नागिरकों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से किये जाने के बावजूद पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गयी है. इस वजह से नाराज नागरिक खाली बरतन व बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गये तथा प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement