छपरा : पंचायत चुनाव के दौरान गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को ड्यूटी देने के एवज में नाजायज राशि वसूले जाने का मामला सोमवार को तूल पकड़ लिया और आक्रोशित गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने छपरा-पटना मुख्य पथ को पुलिस केंद के पास जाम कर घंटों यातायात बाधित रखा. सड़क जाम कर रहे गृहरक्षकों ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी से पूर्व में इसकी शिकायत की गयी थी. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं की गयी. बिना नाजायत राशि लिये गृहरक्षकों को ड्यूटी नहीं दी जाती है. इसको लेकर लगातार कई बार शिकायत की जा चुकी है. डीएम समेत अन्य अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
आलम यह हो गया है कि पंचायत चुनाव में नाजायज राशि देनेवाले गृहरक्षकों को सभी 10 चरणों में ड्यूटी के लिए पत्र निर्गत किया गया है और जिन गृहरक्षकों ने नाजायज राशि नहीं दी, उन्हें पंचायत चुनाव में ड्यूटी से वंचित कर दिया गया. इसको लेकर सोमवार को काफी संख्या में गृहरक्षक पुलिस केंद्र पहुंचे और पहले हंगामा किया.
फिर छपरा-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, गृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी केके पांडेय मौके पर पहुंचे और गृहरक्षकों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. गृहरक्षकों ने ड्यूटी देने में पारदर्शिता बरतने और नाजायज वसूली पर रोक लगाने की मांग की. सहायक पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों ने गृहरक्षकों की शिकायतों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.