दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दहेज़ के लिये विवाहिता को हत्या कर शव को गढ्ढा में छिपा दिया. इस बात की भनक स्थानीय पुलिस को लगी तो त्वरित करवाई करते हुये छापामारी कर गढ्ढे से शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही मृतिका सीमा देवी के मैके दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में घटना की सूचना देते हुए बुलाया. इस पर मृतिका के भाई विकास कुमार ने थाने में पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी.
जिसमे मृतिका के पति प्रकाश राय, ससुर पारस राय, सास छलिया देवी, भैसुर हरेन्द्र राय, श्यामबाबू राय, बीरबल कुमार, गोतनी बबिता देवी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.