मकेर : थाना क्षेत्र की फलवरिया पंचायत के चैनपुर गांव के चंवर से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार सुबह में जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत में गयीं तब वहां खेत में पड़े एक शव को देखा. महिलाओं का हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
Advertisement
धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या
मकेर : थाना क्षेत्र की फलवरिया पंचायत के चैनपुर गांव के चंवर से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार सुबह में जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत में गयीं तब वहां खेत में पड़े एक शव को देखा. महिलाओं का हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण […]
सूचना मिलते ही मकेर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मढ़ौरा डीएसपी अशोक कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. शव की पहचान थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के चैनपुर गांव निवासी वकील ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र विक्रमा ठाकुर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या की गयी है. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाये गये हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रमा को रात के 11 बजे तक गांव में ही देखा गया था. उसकी हत्या रात के करीब एक बजे की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
थाना क्षेत्र की फलवरिया पंचायत के चैनपुर गांव के चंवर से बरामद किया गया शव
युवक के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी पाये गये हैं
घटना को लेकर गांव में मचा कोहराम
छापेमारी में सरकारी अनाज
को पुलिस ने किया जब्त
मकेर : एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मकेर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में सरकारी खाद्यान्न रखा हुआ है. एसडीपीओ ने भेल्दी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर एवं मकेर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को सूचित किया. दोनों थानाध्यक्षों ने पुलिस दल के साथ शनिवार की रात्रि में पोखरा गांव के शिवपूजन राय के पुत्र सुनील राय के घर में छापेमारी की. छापेमारी में दरवाजे पर खड़े खाद्यान्न लदे टाटा 407 वाहन को पकड़ लिया और दरवाजे के बगल में दालान में रखे गेहूं व चावल के बोरे को पकड़ा.
प्रखंड के एमओ रंजीत कुमार राणा ने स्थानीय थाने में शिवपूजन राय के पुत्र सुनील राय पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि बीआर01जी-4619 की जांच की. जिस पर लदे सरकारी 50 बोरा चावल, आठ बोरा गेहूं. वहीं दालान में रखे 35 बोरे गेहूं, 21 बोरा चावल पाया. सभी जूट के बोरे में हाथ से सिलाई किया था. कुल 120 बोरे चावल एवं 36 बोरे गेहूं जांच में प्रथम दृष्टया सरकारी खाद्यान्न है. वहीं एक इलेक्ट्रॉनिक्स तौल मशीन भी बरामद किया है.
धंधेबाज सुनील राय एवं गाड़ी चालक पुलिस को देख कर फरार हो गये. पकड़े गये खाद्यान्न को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार विजय मांझी के यहां तत्काल रखवाया. वहीं धंधेबाज सुनील राय के विरूद्व बिहार आवश्यक अधिनियम धारा सात के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement