दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को हुई अगलगी की घटनाओं में दर्जनों घर जल कर राख हो गये. वहीं, एक महिला की भी झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की भी झुलसने से मौत हो गयी. घटना प्रखंड क्षेत्र के हारना गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवंश राय की 55 वर्षीया पत्नी उमा देवी आग लगने पर घर में घुस कर कुछ सामान निकालने का प्रयास कर रही थी,
इसी क्रम में छप्पर गिर पड़ा और वह आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर, महेशियां गांव में भीषण अगलगी में एक दर्जन से अधिक पलानीनुमा घर जल कर राख हो गया. किसी तरह पड़ोस की बोरिंग में लगे पंपसेट से आग बुझाया गया. इस घटना में शिव नारायण मांझी, फौजदार मांझी, अग्निदेव मांझी, राजदेव मांझी, कृष्ण मांझी, चंद्रमा मांझी, सूरज मांझी, भरत मांझी, राम विलाख मांझी, नवलेश मांझी तथा चौकीदार सतेंद्र मांझी के घर जल गये. वहीं, इस घटना में सूरज मांझी का 10 हजार रुपये नकद तथा चंद्रमा मांझी का एक हजार रुपये नकद जल गया.
साथ ही दो बकरी एवं तीन बकरी का बच्चा, अनाज, कपड़ा तथा बिछावन सहित लाखों रुपये के सामान जल गये. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था पैक्स अध्यक्ष के यहां की, ताकि समय पर सभी महिलाएं तथा बच्चों को भोजन मिल सके. पीड़ित परिवार के सहयोग में जुटे लोगों में अभिषेक सिंह, मातवर राय, बेबी देवी तथा डॉ आजाद आलम आदि शामिल हैं. दरिहारा चतुर्भुज स्थित सागर बाजार के अशोक सिंह की किराना दुकान समेत सत्येंद्र गुप्ता, ब्रह्मदेव दास, अर्जुन दास, सुबोध सिंह आदि के घर जल कर राख हो गये. दो जेनेरेटर व एक मोटरसाइकिल समेत दो पशु भी जल गये. जिला पर्षद प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह समेत फायर ब्रिगेड की टोली कई जगहों पर आग को काबू में करने के लिए दौड़ती रही.