Advertisement
डीएम-एसपी ने लिया चुनाव कार्य की तैयारियों का जायजा
प्रखंड को 13 सेक्टरों में बांटा गया मांझी : मांझी में रविवार को 25 पंचायतों के 364 बूथों पर होनेवाले चुनाव को लेकर दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रखंड को 13 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 13 मजिस्ट्रेट, 13 पुलिस पदाधिकारी एवं समुचित पुलिसकर्मी प्रत्येक दो पंचायतों में निष्पक्ष चुनाव की […]
प्रखंड को 13 सेक्टरों में बांटा गया
मांझी : मांझी में रविवार को 25 पंचायतों के 364 बूथों पर होनेवाले चुनाव को लेकर दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रखंड को 13 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 13 मजिस्ट्रेट, 13 पुलिस पदाधिकारी एवं समुचित पुलिसकर्मी प्रत्येक दो पंचायतों में निष्पक्ष चुनाव की कमान संभालेंगे. इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर एक सेक्शन पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, मांझी के थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, दाउदपुर थानाध्यक्ष राज कौशल पुलिस बल के साथ अलग-अलग वाहनों से चुनाव की कमान संभालेंगे. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने भी अपनी रणनीति को अंजाम देने के लिए अंत-अंत तक पुरजोर कोशिश करते रहे. हालांकि मतदाताओं की खामोशी से हार-जीत का आकलन करने में कठिनाई हो रही है. प्रत्याशी चोरी-छिपे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं.
सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, डीटीओ श्याम किशोर, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार आदि ने चुनाव कार्य की तैयारियों का जायजा लिया. चुनाव में शामिल कर्मी देर शाम तक अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. कर्मियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए उतर प्रदेश के सहतवार नगर पंचायत से पानी का टैंकर बुलाना पड़ा, चूंकि शुक्रवार को वहां के चापाकलों से दूषित पानी निकलने की शिकायत के बाद हंगामा खड़ा हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement