Advertisement
तेज धूप व लू से मुरझा रहे बच्चों के चेहरे
बनियापुर : अप्रैल महीने में ही बढ़ते तापमान एवं लू के थपेड़ों ने स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और तेज पछुआ हवा को देख अभिभावक भी नौनिहालों की स्वास्थ्य को लेकर खासे परेशान दिख रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने स्थिति को भांप गत चार अप्रैल से ही […]
बनियापुर : अप्रैल महीने में ही बढ़ते तापमान एवं लू के थपेड़ों ने स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और तेज पछुआ हवा को देख अभिभावक भी नौनिहालों की स्वास्थ्य को लेकर खासे परेशान दिख रहे हैं.
हालांकि शिक्षा विभाग ने स्थिति को भांप गत चार अप्रैल से ही सरकारी एवं निजी स्कूलों में प्रातःकालीन शैक्षणिक कार्य संचालन करने को लेकर आदेश निर्गत किया था, जिसका अनुपालन भी प्रायः सभी स्कूलों द्वारा किया जा रहा है. बावजूद इसके गरमी के शुरुआती दौर में ही तापमान में सामान्य से ज्यादा वृद्धि होने एवं तेज पछुआ हवा को लेकर दोपहर में छुट्टी के बाद घर जाने में बच्चे असहज महसूस कर रहे हैं.
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति हुई कम : सुबह से ही तेज धूप और लू के असर को देख अभी से ही अभिभावक छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. इस वजह से स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत ही कम हो गयी है. हालांकि सत्र की शुरुआत में ही भीषण गरमी की वजह से पठन-पाठन को ले अभिभावक और शिक्षक दोनों चिंतित दिख रहे हैं.
एमडीएम के संचालन में भी हो रही परेशानी : ज्यादातर स्कूलों में बच्चों के बैठने की माकूल व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिसर में ही बाहर बैठ कर भोजन करना पड़ता है. ऐसे में लंच के समय कड़ी धूप के चलते छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है. उधर, रसोइयों को भी भोजन बनाने से लेकर परोसने तक तेज पछुआ हवा झेलनी पड़ती है, जिससे लू लगने की आशंका बनी रहती है.
शिक्षिकाओं की बढ़ी परेशानी : दूरदराज से आनेवाली शिक्षिकाओं को विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लग्न का मौसम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की कमी हो गयी है. इससे समय पर उन्हें वाहन नहीं मिल पाता और कड़ी धूप में वाहन के इंतजार में घंटों सड़क पर समय गुजारना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement