छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट के बरामदे में जब भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा द्वारा ठंडा पानी का आरओ लगाया गया तो अधिवक्ता समेत सभी कोर्ट को खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी का कहना था कि इस बार की गरमी में कम से कम पीने के लिए ठंडा पानी तो मिलेगा. एक ओर दिन पर दिन बढ़ रही गरमी और दूसरी ओर पानी की किल्लत इसमें आरओ का लगाया जाना किसी वरदान से कम नहीं था.
लेकिन, किसे पता था कि जो आरओ लगाया जा रहा है, उसमें ठंडा नहीं बल्कि साधारण पानी ही पीने को मिलेगा. लोग इस उम्मीद में है कि हो सकता है कल ठंढा पानी मिलेगा. लेकिन कल सप्ताह के बाद महीने में तब्दील होने जा रहा है. जो लोग उस वक्त बैंक अधिकारी को लाख-लाख धन्यवाद दे रहे थे जो आ वे मायूस होकर कहने लगे है कि बैंक अधिकारी भी हालात का मजाक उड़ा गये.