27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख 22 हजार 995 वोटर करेंगे मतदान

पंचायत चुनाव. बनाये गये 4580 बूथ, प्रशासन जुटा तैयारी में अाचार संिहता का पालन नहीं िकया, तो कार्रवाई तय जिले में बनाये गये 150 सहायक बूथ जिले में कुल 4580 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4 हजार 730 मतदान केंद्र तथा 150 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, सबसे ज्यादा चार मतदान केंद्र वाले […]

पंचायत चुनाव. बनाये गये 4580 बूथ, प्रशासन जुटा तैयारी में

अाचार संिहता का पालन नहीं िकया, तो कार्रवाई तय

जिले में बनाये गये 150 सहायक बूथ

जिले में कुल 4580 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4 हजार 730 मतदान केंद्र तथा 150 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, सबसे ज्यादा चार मतदान केंद्र वाले 16 भवन बनियापुर में, 14 भवन छपरा सदर में , 12 भवन मशरक में बनाये गये हैं. मढ़ौरा में 18, दरियापुर में 14 तथा बनियापुर में 10 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इससे अपने निकटतम मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना परेशानी के कर रहे हैं.

चुनाव में दहशत फैलानेवाले भेजे जायेंगे जेल : डीएम

बनियापुर/जलालपुर : चुनाव कार्य में किसी तरह की कोताही एवलापरवाही बरदाशत नहीं की जायेगी. चुनाव कार्य में कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. इसके जिम्मेवार वे स्वयं होंगे, न कि प्रशासन. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने बनियापुर व जलालपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक में जुड़े पदाघिकारी,कर्मी एवं प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि हर हाल मे निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त माहौल मे चुनाव कराना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसमें जिला प्रशासन हर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उपस्थित प्रत्याशियों से डीएम ने कहा कि अचार संहिता का पालन हर हाल में होना चाहिए. चुनाव कार्य में अशांति फैलानेवाले, मतदताओं मे भय एवं दहशत का माहौल बनाने जैसे गंभीर आरोप सत्य पाये जाने पर प्रत्याशी चुनाव से बाहर हो सकते हैं.

बैठक में एसपी पंकज राज, एसडीओ सुनिल कुमार, एएसपी मनीष कुमार, प्रखंड चुनाव प्रभारी पदाधिकारी धनंजय पासवान, बीडीओ दीपक कुमार, सीओ ललन सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे़ जलालपुर संवाददाता के अनुसार, डीएम दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज ने गुरुवार को जलालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रत्याशियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर संजीव कुमार, बीडीओ राजेश भूषण, सीओ इंद्रबंश राय, रिविलगंज बीडीओ कुमारी अंजू, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत सभी प्रत्याशी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें