दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में नवरात्र की सप्तमी तिथि को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ दिखी और मंदिर के हर कोने में भक्तों का जमघट लगा रहा. हर किसी ने आस्था के भाव के साथ मां अंबिका के दर्शन कर खुशहाली की कामना की. बुधवार की सुबह से ही मां का दरबार भक्तों से पट गया था.दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने पंक्तिवद्ध होकर गर्भ गृह के बाहर से मां के पिंडी रूप के दर्शन किये.
वहीं पाठ करनेवाले भक्तों ने भी श्रद्धा भाव से दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा कर आरती की और फिर मंदिर की परिक्रमा कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना भी की. दोपहर तक मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. जैसे -जैसे रामनवमी की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे मंदिर में भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है.अष्टमी व नवमी को मंदिर में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की अाशंका है.