छपरा : उच्च विद्यालय मढ़ौरा के पूर्व शिक्षक व उच्च विद्यालय विष्णुपुरा के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं गोपालगंज
Advertisement
पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर हुई शोकसभा
छपरा : उच्च विद्यालय मढ़ौरा के पूर्व शिक्षक व उच्च विद्यालय विष्णुपुरा के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं गोपालगंज मंजा भटियरी निवासी भारतेश्वर नारायण सिंह के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिला सचिव राजा जी राजेश ने श्री सिंह के निधन को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया. मौके पर […]
मंजा भटियरी निवासी भारतेश्वर नारायण सिंह के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिला सचिव राजा जी राजेश ने श्री सिंह के निधन को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया. मौके पर मृतात्मा की शांति की कामना की गयी. सभा में अध्यक्ष भरत प्रसाद, शिवलोचन प्रसाद, विक्रमा सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, सभाजीत सिंह, प्रभुनाथ सिंह, हीरा प्रसाद, रमेश लाल साह, विष्णु
कुमार, पुनीत रंजन, सुजीत कुमार सिंह, गौतम पांडेय, कमलेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.
सारण
11 वर्ष बाद हाइस्कूल में लड़कियां करायेंगी नामांकन
शराबबंदी के बाद स्कूल जाने का असुरक्षित रास्ता हुआ सुरक्षित इसी सत्र से विभिन्न वर्गों में शुरू होगा नामांकन
तात्कालिक स्थिति के कारण लिया गया था निर्णय
ऐसा नहीं है कि जयगोविंद उच्च विद्यालय में लड़कियों के नामांकन पर विभागीय रोक लगी है. दरअसल वर्ष 2005 में तात्कालिक प्रधानाध्यापक राम नरेश मिश्रा के कार्यकाल में लड़कियों के साथ कुछ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली, जिसके बाद से स्थानीय स्तर पर अभिभावकों ने इस स्कूल में अपनी लड़कियों का नामांकन नहीं कराने का निर्णय लिया, यह सिलसिला आज तक जारी है. इतना ही नहीं इस समयावधि में योगदान करने वाले प्रधानाधापक भी लड़कियों के नामांकन को फिर से शुरू कराने की बजाय चुप्पी साधे रहे, जिस कारण नामांकन शुरू नहीं हो सका. हालांकि बीते वर्ष योगदान करनेवाले प्रधानाध्यापक श्रीराम साह ने लड़कियों के नामांकन को फिर से शुरू करने को लेकर शिक्षकों के साथ पहल शुरू की है, जिससे 11 साल बाद लड़कियों का नामांकन शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है.
2005 से नहीं हो रहा था लड़कियों का नामांकन
जयगोविंद उच्च विद्यालय की स्थापना अप्रैल, 1928 में हुई एवं इस विद्यालय का अतीत काफी गौरवपूर्ण रहा है. एक जमाना था जब पढ़ाई व बेहतर अनुशासन के मामले में इस स्कूल की गिनती जिले के बेहतर विद्यालयों में होती थी एवं यहां के पढ़े बच्चे देश में कई शीर्ष पदों पर भी काबिज हुए मगर कतिपय कारणों से 2005 से इस विद्यालय में लड़कियों ने नामांकन कराना बंद कर दिया और तब से मानों यह स्कूल लड़कों के लिए होकर रह गया.
क्या कहते हैं जिला सचिव
अभिभावकों को अपना सोच बदल कर अपनी बेटियों का नामांकन जयगोविंद उच्च विद्यालय में कराना चाहिए, जहां योग्य शिक्षकों से पढ़ कर बेटियां किस्मत बना सकें. स्कूल में लड़कियों के नामांकन पर कोई रोक नहीं है.
राजाजी राजेश, जिला सचिव, सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ
नामांकन शुरू होने से होंगे कई लाभ
दिघवारा नगर पंचायत के 18 वार्डों में दो हाइ स्कूल हैं, जिसमें जयगोविंद के अलावा कन्या उच्च विद्यालय शामिल है.अभी जबकि जयगोविंद उच्च विद्यालय में लड़कियों का नामांकन नहीं होता है ऐसी स्थिति में लड़कियों के नामांकन का पूरा लोड शंकरपुर रोड के कन्या उच्च विद्यालय पर आ जाता है.जयगोविंद में नामांकन शुरू होने से लड़कियों को नामांकन का एक बेहतर विकल्प मिलेगा.लड़कियां योग्य शिक्षकों से पढ़ सकेंगी क्योंकि उक्त विद्यालय में पीएचडी डिग्रीधारी समेत नेट पास शिक्षक समेत योग्य शिक्षक पदस्थापित हैं.लड़कियां अच्छे कैंपस में 12वीं तक की पढ़ाई कर सकेंगी, क्योंकि 2012 से इस माध्यमिक विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक में अपग्रेड किया गया है. वहीं एनसीसी समेत कई विंग्स का लड़कियों को लाभ भी मिलेगा.संगीत व कंप्यूटर की पढ़ाई भी करने में सहूलियत होगी. कन्या उच्च विद्यालय शंकरपुर रोड में नामांकन का दबाव भी कम होगा.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
इस सत्र में हर इच्छुक लड़कियों का नामांकन लिया जायेगा.अगर एक सेक्शन के लिए लड़कियों का नामांकन हो जाता है तो उन लोगों की अलग से अविलंब पढ़ाई शुरू करवा दी जायेगी.कम संख्या में नामांकन होने पर पढ़ाई की व्यवस्था करना मुश्किल होगा.
श्रीराम साह, प्रधानाध्यापक, जयगोविंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिघवारा,सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement