बनियापुर : पीएनबी की चेतन छपरा शाखा में लगी एटीएम से रुपये की निकासी करने आये एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल व झांसे में लेकर पासर्वड की जानकारी लेने के बाद उचक्के ने तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित व्यक्ति थाना क्षेत्र के चोरौवा निवासी राजू यादव ने बताया कि जब वे पैसे के निकासी हेतु एटीएम में गये, तो पैसा नहीं होने की जानकारी मिली. इसी बीच वे अपना बैलेंस चेक करने लगे.
बार-बार के प्रयास के बावजूद बैलेंस की जानकारी नहीं मिल रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति पहुंचा और समस्या पूछ मदद के लिए कार्ड ले पासवार्ड पूछ बैलेंस की जानकारी दे दी एवं आनन- फानन में आवश्यक कार्य आने की बात बता फरार हो गया. पीड़ित ने जब थोड़ी देर बाद कार्ड देखा तो, भौचक रह गया. उसके हाथ में किसी दूसरे का कार्ड दे उचक्का उसका कार्ड ले कर फरार हो गया था. पीड़ित ने बैंक पहुंच मामले की जानकारी दी. सूचना पर जब जांच की गयी, तो पता चला कि उचक्के ने तीन बार में उसके एकाउंट से 25 हजार की निकासी कर ली है. उसके खाते में महज आठ हजार रुपये शेष बचे हैं.