Advertisement
सूबे के सबसे बड़े लूटकांड में हुई गवाही
छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये की लूट के मामले में अभियोजन द्वारा दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहों को साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुतकिया गया. मंगलवार को लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह बेजोड़ व सहायक समीर मिश्रा ने बैंकलूट मामले के सत्रवाद संख्या […]
छपरा (कोर्ट) : जिला मुख्यालय से जनता बाजार शाखा के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के सवा करोड़ रुपये की लूट के मामले में अभियोजन द्वारा दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहों को साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुतकिया गया. मंगलवार को लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह बेजोड़ व सहायक समीर मिश्रा ने बैंकलूट मामले के सत्रवाद संख्या 211/15 में दो साक्षी होमगार्ड जवान शंकरसाह और कशेश्वर शर्मा को एडीजे द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया.वहीं साक्ष्य को लेकर मंडल कारा में बंद आरोपित सुदामा यादव को कारा कोर्ट में पेश किया गया. साक्ष्य के दौरान कुशेश्वर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि अपराधियों ने उसे गोली मार कर जख्मी कर दिया तथा राइफल छीन ली थी.
वहीं इसने कोर्ट में मौजूद आरोपित सुदामा को पहचानने से साफ इनकार कर दिया. दूसरे गवाह शंकर साह ने भी घटना को सत्य बताते हुए कहा कि उसे अपराधियों ने लाठी व डंडा से पीट जख्मी कर उसकी राइफल छीन ली थी, साथ ही इसने भी कोर्ट में मौजूद आरोपित को पहचानने से साफ इनकार कर दिया.
बताते चलें कि उपरोक्त दोनों साक्षियों के साक्ष्य हेतु सोमवार को तिथि तय थी, परंतु दोनों बिना वरदी तथा कमान लिए ही कोर्ट पहुंच गये थे. इस पर लोक अभियोजक ने साक्ष्य संभव नहीं का कारण बता कोर्ट में एक आवेदन दिया तथा साक्ष्य हेतु समय की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर अगले दिन की तिथि तय की थी.
ज्ञात हो कि दोनों साक्षी बैंक की रकम ले जाने वाली बोलेरो पर सवार थे और अपराधियों ने इन्हें जख्मी कर घटना को अंजाम दिया था. विदित हो कि यह घटना तीन अप्रैल, 2013 को बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 101 पर स्थित जलालपुर पंप के समीप घटित हुई थी, जिसमें लगभग एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने बोलेरो को रोक उसमें रखी दो अटैचियों में भरे सवा करोड़ रुपये लूट लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement