बिजली के लिए आंदोलन की तैयारी में उपभोक्ता
Advertisement
नाराजगी. तीन फीडरों में बांटा गया तरैया सब स्टेशन
बिजली के लिए आंदोलन की तैयारी में उपभोक्ता पूर्व में 18 से 20 घंटे मिलती थी बिजली फिलहाल आठ से दस घंटे हो रही आपूर्ति बकायेदारों का काटा जा रहा है कनेक्शन तरैया : तरैया विद्युत पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता बिजली विभाग के मनमाने रवैये के कारण अब आंदोलन के मूड में हैं. […]
पूर्व में 18 से 20 घंटे मिलती थी बिजली
फिलहाल आठ से दस घंटे हो रही आपूर्ति
बकायेदारों का काटा जा रहा है कनेक्शन
तरैया : तरैया विद्युत पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता बिजली विभाग के मनमाने रवैये के कारण अब आंदोलन के मूड में हैं. बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का मानना है कि जिस सख्ती से विभाग राजस्व की वसूली कर रहा है, उसी अनुपात में उन्हें बिजली भी मिले. बताते चलें की एक समय था,
जब मशरक ग्रिड से तरैया जुड़ा उस समय 18 से 20 घंटे बिजली मिला करती थी. बाद में तरैया से मढ़ौरा को जोड़ दिया गया, परंतु सप्लाइ नहीं बढ़ायी गयी. इससे बिजली आपूर्ति में कमी आ गयी. उपभोक्ताओं की शिकायत पर विभाग के पदाधिकारी केवल आश्वासन देते रहे. उपभोक्ता पावर हाउस में तालाबंदी भी कर चुके हैं. उस समय भी सप्लाइ बढ़ाने का आश्वासन मिला, पर बढ़ाया नहीं गया. हालांकि उस वक्त भी तरैया में 14 से 15 घंटे तक बिजली मिला करती थी.
परंतु कुछ महीनों पूर्व तरैया से अमनौर को भी जोड़ दिया गया. उपभोक्ताओं के विरोध के बाद भी विभाग द्वारा बिजली में वृद्धि नहीं की गयी. तरैया को तीन फीडरों में बांट दिया गया और सप्लाइ नहीं बढ़ायी गयी, जिससे यहां के उपभोक्ताओं को अब महज आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है. एक तरफ राजस्व वसूली के मामले में विभाग कई नुस्खे आजमा रहा है. दो हजार से पांच हजार रुपये तक के बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है और दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति में कमी की जा रही है. इस
तरफ कोई भी पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. समय रहते अगर विभाग के जिम्मेवार पदाधिकारी सार्थक पहल नहीं करते, तो उन्हें उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार होना पर सकता है. तरैया के उपभोक्ता अब आंदोलन के मूड में हैं. जानकारों के अनुसार आजकल तरैया से अधिक अमनौर को विद्युत सप्लाइ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement