मांझी : थाने के दुर्गापुर गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त सैनिक के घर से लाखों के सामान व नकदी की चोरी कर ली. घटना की जानकारी घरवालों को सुबह हुई. पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. सूचना पाकर मांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह घर के लोग खाना खाकर अपने रूम में सो गये. इसी बीच चोर घर के पीछे से अंदर प्रवेश कर गये और मंडप के सहारे आंगन में उतर कर कमरे में सो रहे लोगों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया
तथा बाकी कमरों का ताला तोड़ कर आराम से पूरा समान लेकर गांव से बाहर जा कर बॉक्सों को तोड़ कर सामान ले गये. चोरी गये सामानों में नकद, गहना, कपड़ा समेत तीन लाख की सामान शामिल है. अगर आंगन में मंडप नहीं होता, तो चोरी करना अासान नहीं होता.