Advertisement
बालू माफियाओं के खिलाफ जगह-जगह चला अभियान
सोनपुर : थाना क्षेत्र के भरपुरा स्थित तीन नंबर रेलवे ढाला के पास से गुजर रहे तीन ट्रक अवैध ओवरलोडेड बालू को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि जब्त ट्रकों को सोनपुर थाना लाया गया है. साथ ही संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
सोनपुर : थाना क्षेत्र के भरपुरा स्थित तीन नंबर रेलवे ढाला के पास से गुजर रहे तीन ट्रक अवैध ओवरलोडेड बालू को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि जब्त ट्रकों को सोनपुर थाना लाया गया है. साथ ही संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अवैध कारोबारियों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. मांझी संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे चार ट्रकों को पकड़ लिया. खनन विभाग के रोक के बाद भी चोरी से ट्रक पर बालू लाद कर बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चार ट्रकों के अलावा तीन चालकों को गिरफ्तार किया है. एक चालक पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला. मांझी के थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया की सभी ट्रकों पर अवैध तरीके से खनन तथा राजस्व चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अमनौर संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बालू लदे दो ट्रकों को जब्त कर दो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक एवं मालिक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चालक चंदन कुमार सिंह व रवींद्र सिंह को जेल भेज दिया गया. मशरक संवाददाता के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान मशरक पुलिस ने मुख्य मार्ग पर हनुमानगंज गांव पास चार बालू लोड ट्रक को जब्त किया.
गाड़ी के चालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालकों में सिंघी डोरीगंज के धर्मेंद्र राय, जवनिया मढौरा के रमेश यादव, बेलदारी दाऊतपुर के टुनटुन राय और सीवान जिले के लग्घीबाजार गोरेयाकोठी निवासी रमेश यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि चालक के साथ गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं छपरा भगवान बाजार थाने में चार ट्रक तथा कोपा में छह बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement