संघ ने प्रधान सचिव से लगायी गुहार
होली फीकी हो जाने की संभावना जतायी
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन भेज कर गत चार माह से स्नातकोत्तर विभाग एवं अंगीभूत कॉलेजों के पांच सौ से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं इतनी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन राशि नहीं मिलने पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाने की गुहार लगायी है. संघ ने कहा है कि पूर्व में सरकार द्वारा आवंटित पेंशन व वेतन राशि की उपयोगिता विवि के अधिकारियों ने अपनी सुस्ती, लापरवाही व अर्कमण्यता के कारण नहीं दी, जिसके कारण सरकार अगली राशि विमुक्त नहीं कर रही है.
परंतु इस निर्णय से शिक्षक बिना किये हुए गुनाह की सजा भुगत रहे हैं. होना यह चाहिए कि विवि अधिकारियों का वेतन बंद हो, उनसे कारण पृच्छा हो एवं अनुशासिनक कार्रवाई की जाये. संघ ने मार्च में आयकर रिटर्न भरने की बात कहते हुए राशि के अभाव में शिक्षकों के आयकर विभाग का कोपभाजन बनने की संभावना के साथ ही होली फीकी हो जाने के हवाले से लंबित वेतन व पेंशन का भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन देने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल मालिक, उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ शंकर, सचिव डॉ रणजीत कुमार आदि प्रमुख हैं.