वसूली करता दारोगा सस्पेंड
Advertisement
कार्रवाई. दारोगा समेत पांच पर अवैध वसूली की प्राथमिकी
वसूली करता दारोगा सस्पेंड चार गृहरक्षकों की सेवा समाप्त छपरा (सारण) : रात्रि गश्ती के दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गये खैरा थाने के दरोगा मिथलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने निलंबित कर दिया साथ ही गृह रक्षा वाहिनी के चार जवानों की संविदा समाप्त कर दी. निलंबित किये गये […]
चार गृहरक्षकों की सेवा समाप्त
छपरा (सारण) : रात्रि गश्ती के दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गये खैरा थाने के दरोगा मिथलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने निलंबित कर दिया साथ ही गृह रक्षा वाहिनी के चार जवानों की संविदा समाप्त कर दी. निलंबित किये गये पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इस संबंध में सभी के खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. चार दिनों पहले मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती पूरी तत्परता के साथ करने का सख्त निर्देश दिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई : रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न थानाें की पुलिस के द्वारा वाहनों से अवैध वसूली करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी. इसके आधार पर रात्रि में सभी
वरीय पदाधिकारियों को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया. स्वयं एसपी भी रात में इसकी जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में खैरा थाने की पैट्रोलिंग पार्टी को छपरा-मढ़ौरा मार्ग पर ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए खैरा थाने के पुअनि मिथलेश कुमार पकड़े गये. उनके साथ ड्यूटी में तैनात चारों गृहरक्षक भी वसूली में संलिप्त पाये गये. पुलिस कर्मियों के पास से वसूली के रुपये भी जब्त किये गये.
भक्षक बने ‘रक्षकों’ पर सख्त हुआ कानून
बालू खनन पर रोक के बाद बढ़ी वसूली
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा बालू के खनन पर रोक लगाने के बाद से वाहनों से अवैध वसूली बढ़ी है. खास कर सोनपुर से लेकर मांझी और गंडक के तटवर्ती थाना क्षेत्रों में वसूली हो रही है. ट्रिब्यूनल ने सफेद व सोन समेत सभी तरह के बालू के खनन पर रोक लगायी है. यह जिला चारों तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. उजला बालू का खनन तो दिन में ही हो रहा है. सोन नदी के बालू की निकासी व ढलाई रात में की जा रही है.
अवैध वसूली करनेवालों की खैर नहीं
रात्रि में वाहनों से अवैध वसूली करने वालों की अब खैर नहीं है. वैसे थाना और पुलिस पदाधिकारी एसपी के रडार पर है, जिन पर किसी भी वक्त गाज गिर सकती है. एसपी ने वैसे थाना और पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर लिया है, जहां रात्रि में अवैध वसूली हो रही है. रात्रि गश्ती के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली करने वालों के लिए यह बैड न्यूज है. कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस ने वसूली के लिए एजेंट भी बहाल कर रखे हैं, जो पुलिस के लिए वसूली का कार्य करते हैं.
यह भी पुलिस अधीक्षक में संज्ञान में है.
ट्रक के पीछे थी एसपी की गाड़ी
छपरा से मढ़ौरा जा रहे ट्रकों के पीछे पुलिस अधीक्षक भी अपने वाहन से जा रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को ऑफ कर रखी थी. इसी बीच खैरा थाने की पुलिस ट्रकों को रोक कर वसूली में लगी थी. इसके कारण ट्रकों की कतार लगी थी. गाड़ी को पीछे छोड़ कर पैदल ही एसपी पुलिस के पैट्रोलिंग वाहन के पास पहुंच गये.
अचानक एसपी को देख पुअनि के होश उड़ गये. उन्होंने तत्काल उसे निलंबित कर दिया और सभी के खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
अधिवक्ताओं की समस्या पर चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement