Advertisement
सोनपुर के डीआरएम की गिरफ्तारी पर रोक
छपरा (कोर्ट) : सोनपुर रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अभियुक्त बनाये गये सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एवं चल टिकट निरीक्षक के अग्रिम जमानत आवेदन पर जिला जज ने सुनवाई की. जिला जज रमेश तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल तथा टिकट निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के […]
छपरा (कोर्ट) : सोनपुर रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अभियुक्त बनाये गये सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एवं चल टिकट निरीक्षक के अग्रिम जमानत आवेदन पर जिला जज ने सुनवाई की. जिला जज रमेश तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल तथा टिकट निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के आवेदन पर सुनवाई करते हुए मामले से संबंधित केश डायरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 14 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक लगाये जाने का आदेश दिया है.
ज्ञात हो कि जिला जज ने मंडल प्रबंधक के अग्रिम आवेदन पर 26 फरवरी को सुनवाई करते हुए केश डायरी व निचली अदालत के अभिलेखों को 8 मार्च तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया था जो तय समय सीमा में प्रस्तुत नहीं हो सका. बताते चले कि प्रभारी रेल थानाध्यक्ष हृदय नारायण सिंह ने सोनपुर रेल थाना कांड संख्या 17/16 में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों द्वारा अभद्र व्यवहार करने समेत अन्य आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement