Advertisement
महिलाओं ने की आवाज बुलंद
छपरा : सदर प्रखंड की बदलू टोला पंचायत के गोरिया टोला गांव में ग्रामीण महिलाओं द्वारा शराब बंदी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. ोइस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार द्वारा लागू की जा रही शराबबंदी की सराहना की. महिलाओं ने कहा कि शराबबंदी लागू होने से समाज व परिवार में शांति व […]
छपरा : सदर प्रखंड की बदलू टोला पंचायत के गोरिया टोला गांव में ग्रामीण महिलाओं द्वारा शराब बंदी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. ोइस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार द्वारा लागू की जा रही शराबबंदी की सराहना की. महिलाओं ने कहा कि शराबबंदी लागू होने से समाज व परिवार में शांति व सद्भावना बढ़ेगी.
शराब पीकर दिन भर इधर-उधर भटकनेवाले लोग मेहनत मजदूरी कर अपने घर परिवार के लिए दो जून की रोटी का प्रबंध कर सकेंगे तथा परिवार के विकास के लिए भी अपना समय देंगे. उन्होंने कहा कि दिन भर मेहनत मजदूरी कर जो राशि महिला मजदूर कमा कर घर लाती हैं, उसे परिवार के शराबी पुरुष सदस्यों द्वारा छीन लिया जाता है.
इस पर लगाम लगेगी. जो पुरुष शाम को अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व घर में खाना बनने की चिंता नहीं करते हैं और शराब के नशे में डूबे रहते हैं, उनमें बदलाव आने की संभावना है. वक्ताओं ने उपस्थित जनों से सरकार की शराबबंदी का अनुपालन कराने में सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया.
सभा की अध्यक्षता शुलोचना देवी ने की. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें भिखारी ठाकुर कला जत्था के कलाकारों ने भाग लिया. इस अवसर पर अरुण कुमार, पूर्व शिक्षक बिंदा प्रसाद यादव, परमेश्वर राय, चंदेश्वर राय समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement