Advertisement
जयघोष के साथ मंदिर में पुन: स्थापित किये गये भगवान
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित प्राचीन बनारसी दास मठिया से चोरों द्वारा चुरायी गयी श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता की मूर्ति को मंगलवार को नगर भ्रमण के बाद पुन: मंदिर में स्थापित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण व जयघोष के साथ भगवान […]
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित प्राचीन बनारसी दास मठिया से चोरों द्वारा चुरायी गयी श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता की मूर्ति को मंगलवार को नगर भ्रमण के बाद पुन: मंदिर में स्थापित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण व जयघोष के साथ भगवान की प्रतिमा को उनके स्थान पर स्थापित किया.
बताते चलें कि विगत पांच फरवरी को अष्टधातु की इन तीन मूर्तियों को चोरों द्वारा चुरा लिया गया था, जिसे 18 फरवरी को पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोवर्धन दास के पोखरे के पास से बरामद किया था. मंदिर के पुजारी त्रिवेणी दास उर्फ सकल बाबा के द्वारा मूर्ति की पहचान किये जाने के बाद न्यायालय के आदेश से मूर्ति को नगर थाने की पुलिस ने पुजारी को सौंपा, जिन्हें मंगलवार को स्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement