दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेटवलिया में एक शिक्षक के स्थानांतरण को लेकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला जड़ विरोध जताया. इस संबंध में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक आफताब आलम का स्थानांतरण स्कूल के ही एक शिक्षक के इशारे पर बीइओ ने कर दिया है.
जब तक शिक्षक आफताब आलम का पुन: इस विद्यालय में पदस्थापना नहीं किया जायेगा, तब तक स्कूल में ताला लगा रहेगा. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विद्यालय पहुंच कर छात्र-छात्राओं को समझाया. इस संबंध में बीइओ सत्यनारायण पासवान ने बताया कि विद्यालय में कुछ शिक्षकों द्वारा राजनीति की जा रही है. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हो रहा है.