Advertisement
नहीं रहेगी कमी, तो नगर पंचायत पास करेगा नक्शा
गड़बड़ी. मार्केट कॉम्प्लेक्स में हैं कई तकनीकी खामियां नगर पंचायत द्वारा बिना नक्शा पास कराये ही जिला पर्षद द्वारा मुख्य बाजार में बनायी जा रही दुकानों पर उच्च न्यायालय की रोक के बाद से विस्थापित दुकानदारों में मायूसी है. वहीं दुकानों के निर्माण में विलंब होने की आशंका बढ़ गयी है. इतना ही नही जिला […]
गड़बड़ी. मार्केट कॉम्प्लेक्स में हैं कई तकनीकी खामियां
नगर पंचायत द्वारा बिना नक्शा पास कराये ही जिला पर्षद द्वारा मुख्य बाजार में बनायी जा रही दुकानों पर उच्च न्यायालय की रोक के बाद से विस्थापित दुकानदारों में मायूसी है. वहीं दुकानों के निर्माण में विलंब होने की आशंका बढ़ गयी है. इतना ही नही जिला पर्षद द्वारा की गयी गलतियों का खामियाजा सैकड़ों विस्थापित दुकानदारों को उठाना पड़ सकता है.
दिघवारा : नगर पंचायत व जिला पर्षद की कागजी लड़ाई का समाधान कब व कैसे निकलेगा इस पर भी सस्पेंस बरकरार है. सूत्र बताते हैं कि जिप द्वारा नगर पंचायत को पत्र भेज कर नक्शा पास करने में पहल करने की बात कही गयी है. मगर नगर ने साफ कर दिया है कि आर्टिटेक्चर की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य बाजार में जिला पर्षद द्वारा बनाये जा रहे मार्केट काॅम्पलेक्स में बिल्डिंग बायलॉज 2014 के अनुसार कई खामियां हैं एवं जबतक जिला पर्षद द्वारा इन खामियों को दूर नहीं किया जायेगा. तबतक नगर प्रशासन द्वारा नक्शा पास नहीं किया जा सकता है.
खबर यह भी है कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिला पर्षद को पत्र लिख कर कमियों को रेखांकित कर अविलंब दूर करने की बात की गयी है. पत्र में साफ लिखा गया है कि जिला पर्षद द्वारा निर्माण में व्याप्त तकनीकी खामियों को दूर करने पर ही नगर पंचायत द्वारा नक्शा पास करने की संभावना बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement