जनवरी में पहियों की हुई रिकाॅर्ड बिक्री
Advertisement
रेल पहिया कारखाना. पहिया निर्माण की तेज हुई रफ्तार, दिख रहे दाम घटने के आसार
जनवरी में पहियों की हुई रिकाॅर्ड बिक्री दरियापुर/दिघवारा : देश के दूसरे रेल पहिया कारखाना दरियापुर, बेला में अब चक्का उत्पादन की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हुई है एवं जनवरी 2016 में कारखाना में रिकाॅर्ड संख्या में पहियों की बिक्री हुई है. लगभग 1450 करोड़ की लागत से निर्मित रेलवे के इस ड्रिम प्रोजेक्ट […]
दरियापुर/दिघवारा : देश के दूसरे रेल पहिया कारखाना दरियापुर, बेला में अब चक्का उत्पादन की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हुई है एवं जनवरी 2016 में कारखाना में रिकाॅर्ड संख्या में पहियों की बिक्री हुई है. लगभग 1450 करोड़ की लागत से निर्मित रेलवे के इस ड्रिम प्रोजेक्ट समझे जाने वाले पहिया कारखाना में उत्पादन की रफ्तार बढने से उम्मीदों के साथ आमदनी भी बढी है.
पदाधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता व तन्मयता के बदौलत
पहियों के उत्पादन में दिन प्रतिदन तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं पहिया बनाने के लिए कारखाना में लगने वाले हिटों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इतना ही नहीं पहले के तुलना में ढलाई के बाद छटने वाले पहियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जिससे रेलवे को नुकसान कम हो रहा है.
कारखाना में तैयार पहिया अब मानक पर पूर्णत: खड़े उतर रहे है. जिस कारण उत्पादित पहियों की बिक्री में काफी तेजी आयी है. अब वह दिन दूर नहीं जब रेल गाड़ियां दरियापुर बेला से उत्पादित पहियों के सहारे पटरियों पर सरपट दौड़ लगाते दिखेगी.
वित्तीय वर्ष 15-16 में तेज हुआ उत्पादन : वित्तीय वर्ष 15-16 में चक्का के निर्माण की रफ्तार सबसे तेज रही है.
अत: अब 17 हजार 500 पहियों की ढलाई की गयी. जिसमें जनवरी 2016 में 5750 पहियों की बिक्री कारखाने से हुई है जो अबतक का एक रिकार्ड है. निर्मित पहियों को जमालपुर, झांसी, विजयवारा, जगाधरी व खड़गपुर के रेलवर्क शॉप में भेजा गया है.
बिक्री बढ़ने से घटेगा दाम : पहियों की बिक्री बढने से इसके दामों में कमी आयेगी. अभी इन पहियों को 60 हजार में बेचा जा रहा है. बिक्री बढ़ने पर उन पहियों के दामों में काफी कमी आयेगी.
दोगुना से ज्यादा हुआ उत्पादन : कारखाने में पहियों की उत्पादन की रफ्तार बढने का ही नतीजा है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में 15-16 में जनवरी तक उत्पादन में दुगने से अधिक की वृद्धि हुई है.
हर पहिये पर लिखा होगा रेल व्हिल प्लांट बेला : बेला के पहिया कारखाना में उत्पादित तमाम पहियों पर रेल व्हिल प्लांट बेला लिखा होता है. अब सारण वासियों को गर्व है कि ट्रेनों में प्रयोग में आने वाले पहिये बंगलुरू के बाद बेला में बने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement