गड़खा : मीठेपुर गांव में शनिवार को आग लगने से एक ही परिवार के छह घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. आग मीठेपुर गांव निवासी नागेंद्र राय के घर में लगी और देखते ही देखते एक-एक कर छह परिवारों के घर आग के चपेट में आ गया. ग्रामीणों द्वारा पंप सेट, चापाकल से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया.
लेकिन तब तक आग सबकुछ पूरी तरह जलकर राख कर दिया. सूचना पाकर अग्निशमन दल की वाहन पहुंच आग पर पूरी तरह काबू पाया. नागेंद्र राय और उनके परिजनों के शरीर पर सिर्फ वस्त्र बचा हुआ है. आग की चपेट में आने से सुकुत राय, दारोगा राय, मोहन राय, द्वारिका राय, अनिल राय का हजारों रूपये नकद, कपड़ा, बिछावन, अनाज, कागजात तथा हजारों रुपये के आभूषण सहित लाखों का नुकसान हुआ. सीओ अश्विनी चौबे ने बताया कि सभी पीड़ितों को 58-58