छपरा (सारण) : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आगामी 12 फरवरी को मारुति मानस मंदिर परिसर में आयोजित किये जाने वाले निशुल्क कैंसर जांच शिविर की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इस शिविर में बाहर से आने वाले चलंत अस्पताल में शामिल चिकित्सा कर्मियों के अलावा शहर के करीब एक दर्जन चिकित्सक शामिल होंगे. जनसंपर्क पदाधिकारी आदित्य अग्रवाल सह मीडिया प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विधायक डॉ सीएन गुप्ता करेंगे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार शामिल होंगे. शिविर में डॉ विनोद कुमारी, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ सरिता अग्रवाल, डॉ कल्पना शर्मा, डॉ रामएकबाल प्रसाद, डॉ सजल कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शंभुनाथ सिंह, डॉ ओपी गुप्ता, डॉ केएच सिंह, डॉ उत्तम कुमार, डॉ रवि कुमार समेत अन्य चिकित्सक शामिल होंगे.